SSC की नई वेबसाइट हुई लांच, छोटी बड़ी सभी भर्तियों मे आवेदन लाईव फोटो का नियम लागू, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट और OTR की प्रक्रिया?

SSC की नई वेबसाइट हुई लांच, छोटी बड़ी सभी भर्तियों मे आवेदन लाईव फोटो का नियम लागू, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट और OTR की प्रक्रिया?
इस लेख में हम SSC की नई वेबसाइट हुई लांच, छोटी बड़ी सभी भर्तियों मे आवेदन लाईव फोटो का नियम लागू, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट और OTR की प्रक्रिया? के बारे में बात करने जा रहे हैं । अगर आपको कोई अन्य समस्या है तो नीचे कमेंट करें।

[ad_1]







SSC OTR – Overview

Name of the Commission Staff Selection Commission
Name of the Article SSC OTR
Type of Article Latest Update
Detailed Information of SSC OTR? Please Read The Article Completely.

SSC की नई वेबसाइट हुई लांच, छोटी बड़ी सभी भर्तियों मे आवेदन हेतु लाईव फोटो का नियम लागू, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट और OTR की प्रक्रिया – SSC OTR?

SSC OTR – संक्षिप्त परिचय

  • ताजा मिली जानकारी के अनुसार, हम आपको बताना चाहते है कि, कर्मचारी चयन आयोग द्धारा नई वेबसाइट को लांच किया जहां पर आपको पुरानी वेबसाइट की तुलना मे नये फीचर्स दिये गये है ताकि आप सभी उम्मीदवार जो कि, कर्मचारी चयन आयोग की अलग – अलग भर्ती परीक्षाओं मे आवेदन करना चाहते है वे आसानी से आवेदन कर पाये औऱ मनचाही नौकरी प्राप्त करके सरकारी नौकरी के अपने सपने को सच कर सकें।

SSC की छोठी बड़ी भर्ती परीक्षाओ मे आवेदन हेतु आवेदक को खिचवानी होगी लाईव फोटो

  • कर्मचारी चयन आयोग ने, नई वेबसाइट को लांच करने के साथ ही साथ उम्मीदवारों के लिए नया नियम / प्रावधान लागू कर दिया है जिसके तहत अब हमारे सभी स्टूडेंट्स सहित उम्मीदवारों को CGL, CHSL, MTS & GD Constable आदि परीक्षाओं हेतु SSC OTR अर्थात् One Time Registration के समय Live Photo खिचवानी होगी जिसके तहत आप अपने कम्प्यूटर , वैबकैम से लाईव फोटो ले सकते है या फिर स्मार्टफोन की मदद से लाईव फोटो लेकर अपलोड कर सकते है।

SSC OTR के लिए Live Photo लेते समय किन बातों का ध्यान रखना होगा?

  • सभी अभ्यर्थियों को SSC OTR हेतु लाईव फोटो लेते समय पर्याप्त रौशनी और Plain Background वाली जगह पर फोटो लेना होगा,
  • फोटो लेने से पहले आपको कैमरे को अपनी आंखों के लेवल पर लाना होगा,
  • वैबकैम के सामने बिलकुल सीधे और सही तरह से बैठे ताकि सही फोटो ली जा सकें,
  • लाईव फोटो लेते समय टोपी, चश्मा या मास्क आदि ना पहने आदि।

SSC OTR क्या है?

  • यहां पर हम, आप सभी स्टूडेंट्स सहित परीक्षार्थियो को बताना चाहते है कि, अब आपको कर्मचारी चयन आयोग की प्रत्येक छोटी – बडी़ भर्ती – CGL, CHSL, CAPF CPO, MTS, GD Constable, JE, JHT & Stenographer की भर्तियों मे आवेदन करने हेतु सबसे पहले SSC OTR अर्थात् One Time Registration करना होगा जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम, आपको आर्टिकल मे नीचे प्रदान कर रहे है।

SSC OTR कैसैे करें?

  • SSC New Recruitment 2024 मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Register का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा –
  • अब यहां पर आपको Register का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने One Time Registration Page खुल जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब यहां पर आपको Continue के विकल्प पर क्लिक करना  होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका SSC OTR फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका Login Details मिल जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।

सारांश

क्विक लिंक्स

What is SSC Phase 12 post?

Related Posts




Updated: 28/02/2024 — 9:06 PM






[ad_2]
नोट :- यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं…

निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से हमने आपको SSC की नई वेबसाइट हुई लांच, छोटी बड़ी सभी भर्तियों मे आवेदन लाईव फोटो का नियम लागू, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट और OTR की प्रक्रिया? से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है । यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें, हमसे संपर्क करें हम आवश्यकतानुसार आपकी समस्या का समाधान करेंगे।