Khad Beej Licence Bihar: खाद-बीज लाइसेंस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Khad Beej Licence Bihar: खाद-बीज लाइसेंस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
इस लेख में हम Khad Beej Licence Bihar: खाद-बीज लाइसेंस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में बात करने जा रहे हैं । अगर आपको कोई अन्य समस्या है तो नीचे कमेंट करें।

[ad_1]

Khad Beej Licence Bihar: खाद-बीज लाइसेंस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – सरकारी योजना

What is Khad Beej Licence Bihar

 लाइसेंस की फीस अथवा वैधता (Validity)

  • कीटनाशक लाइसेंस की फीस  – 1250
  • खाद बीज लाइसेंस की फीस – 1000
  • कीटनाशक लाइसेंस की वैधता – 3 साल
  • बीज लाइसेंस की वैधता – 2 साल

खाद बीज लाइसेंस के लिए जरूरी दस्तावेज (Docs)

  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड
  •  नक्शा 
  • डिग्री की मार्कशीट 
  • किराये की दुकान (Rent certificate )
  • NOC 
  • ‘O’ Form
  • Affidavit on stamp paper 
  • फीस का चालान(Offline)

खाद बीज लाइसेंस के लिए योग्यता bihar

  • लाइसेंस के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु  कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। 
  • आवेदन करने के लिए आवेदक के पास जीएसटी नंबर कार्ड  होना जरूरी है। 
  • आवेदन करने के लिए दुकानदार को अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 
  • कीटनाशक लाइसेंस के लिए आवेदक दुकानदार  के पास  रसायन विज्ञान में स्नातक डिग्री डिप्लोमा होना अनिवार्य है।  
  • आवेदन करने हेतु आवेदक  के पास  जमीन या बीज की दुकान के सभी दस्तावेज होने अनिवार्य है। 

खाद बीज कीटनाशक लाइसेंस  के लिए Online आवेदन कैसे करें (Bihar)

  • सबसे पहले आपको बिहार की ऑफिशल https://dbtagriculture.bihar.gov.in/  वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा। यहां पर आपको ‘ऑनलाइन आवेदन करें‘ का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और आगे बढ़ाना है। 
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पॉप अप खुलेगा उसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे। वहां से आपको ‘कीटनाशक, उर्वरक, खाद‘ वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
khad beej licence bihar
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां पर आपको ‘Online Services’ का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प को चुना है और इसमें Applicant Registration पर क्लिक कर देना है। 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आधार कार्ड सेअपने आप को रजिस्टर करना है।  आपके मोबाइल नंबर पर OTP  भेजा जाएगा या फिर आप बायोमेट्रिक के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आईडी पासवर्ड दे दिया जाएगा। इसके बाद आपको फिर से ऑनलाइन सर्विसेज के ऑप्शन पर जाना है और वहां पर Online New/Renewal/Endorcement Apply वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे जिसमें आपको चुनना होगा आपकोकिस चीज का लाइसेंस चाहिए जैसे की कीटनाशक, खाद, उर्वरक, बीज आदि। 
  • इसके बाद लॉगिन आईडी पासवर्ड डालने के बाद आपको सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर देने हैं और अपनी सभी जानकारी देनी है।  इसके बाद कृषि विभाग से अधिकारी आपके दुकान पर आएंगे और जांच पड़ताल करेंगे।  उसके 28 दिन बाद आपका लाइसेंस बनकर आ जाएगा। 

यूपी में खाद बीज  कीटनाशक लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर विभाग की ऑफिशल  http://agrilicense.upagriculture.com/#/ वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply  का ऑप्शन दिखाई देगा और नीचे भी Apply for New Dealer License का विकल्प मिलेगा। 
  • यदि आप बीज लाइसेंस  के लिए अप्लाई करना है तो आपके बीच वाले ऑप्शन में जाकर अप्लाई पर क्लिक करना होगा यदि आप कीटनाशक लाइसेंस के लिए Apply for New Dealer Licence
  •  करना चाहते हैं। तो आपको कीटनाशक वाले ऑप्शन पर जाकर अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी भर देनी है। 
  • शहर,आपका नाम और पता,व निजी जानकारी,आपकी दुकान का पता दुकान  का  ब्यौरा, कौन से बीज के लिए लाइसेंस चाहिए। 
  • New User पर  क्लिक करें अगर पहले कभी यूजर आईडी नहीं बनाया है 
  • पुराना यूजर आईडी पासवर्ड है तो इसको डालें। अंत में अपने सभी फोटोग्राफ, एड्रेस प्रूफ, मालिकाना हक के प्रूफ, पैन  कार्ड,  एफिडेविट, सभी दस्तावेद अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद सरकारी अधिकारी आपके दुकान पर जांच पड़ताल करने आएंगे और उसके 15 से 30 दिन में आपका लाइसेंस बनकर तैयार हो जाएगा। 

Important Link

निष्कर्ष

Categories Government



[ad_2]
नोट :- यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं…

निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से हमने आपको Khad Beej Licence Bihar: खाद-बीज लाइसेंस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है । यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें, हमसे संपर्क करें हम आवश्यकतानुसार आपकी समस्या का समाधान करेंगे।