Train Live Location in Mobile, मोबाइल से ट्रेन की लाइव स्तिथि

Find Train Live Location in Mobile : मोबाइल से ट्रेन की लाइव स्तिथि देखे, रनिंग स्टेटस चेक कैसे करें? जानें पूरी डिटेल

Author: Pratap Chaudhari

Post Date :

5/5 - (3 votes)

Find Train Live Location in Mobile : मोबाइल से ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस चेक कैसे करें?,अगर आप भी जानना चाहते हैं कि मेरी ट्रेन अभी कहा पर है, ट्रेन की लाइव लोकेशन और ट्रेन कौन-से प्लेटफार्म पर आएगी चेक करना चाहते हैं तो आपको पूरी जानकारी इस लेख में मिलने वाली है. इस लेख में हम कुछ ऐसे एप्स और वेबसाइट के बारे में बताने वाले हैं जो ट्रेन की Exact लोकेशन बताते हैं. साथ ही PNR स्टेटस चेक करना सिखाया जायेगा. और हम जिस ट्रैन में अभी सफर कर रहे है, वह इस वक़्त कन्हा है ? या अभी आगे कौनसा स्टेशन आने वाला है ? या ट्रैन हमारे गंतव्य स्थान तक कब तक पहुंचेगी ? आदि। इस लेख में हम आपको एक ऐसे एप्प के बारे में बताने वाले है, जिसकी मदद से आप इन सभी सवालों के जवाब जान सकते है और अपनी ट्रैन की लाइव लोकेशन चेक कर सकते है।

दोस्तों लेख में हम मोबाइल से ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस चेक कैसे करें? के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे । आपकी कोई भी समस्या हो तो कमेंट करें और पूरी जानकारी के लिए कृपया नीचे दिया गया लेख पढ़ें।

Train live Location
Train live Location

ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस का मतलब??

भारतीय रेलवे की ट्रेनों का Live Location Status प्राप्त करने का मतलब यह है की उस Train की वर्तमान स्थिति कहाँ हैं. वह अपने निर्धारित समय से कितनी देरी से चल रही हैं. आने वाले Stop पर Train के आने की अनुमानित समय क्या हैं? इसके अलावा आप Train के सभी स्टॉपेज तथा स्टॉप पर कितने देर ट्रेन रुकेगी इसकी भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

WIMT ऐप से पता करें ट्रेन कहां है | How to Find Train Live Location in Mobile

Where is My Train ऐप से ट्रेन की लोकेशन जानने का तरीका पहले बता रहे हैं क्योकि इसमें न कोई साइन इन और न ही अपना ईमेल या नंबर देना पड़ता है. ऐप को यूज़ करना भी काफी आसान है. यह महज 11 MB की ऐप है जिससे आसानी से किसी भी ट्रेन की लोकेशन पता की जा सकती है. ट्रेन आएगी या नहीं, किस प्लेटफार्म पर आएगी इसकी भी जानकारी मिल जाती है.

1. Where is my Train ऐप को ऊपर दिए गए लिंक की सहायता से डाउनलोड और इनस्टॉल करके ओपन करें.

2. इसके बाद चुनें कि आप ऐप को किस भाषा में यूज़ करना चाहते हैं, उसके बाद Submit पर क्लिक करें.

3. अब आप Where is my Train ऐप के होम स्क्रीन में आ जायेंगे. यहाँ आप एक स्टेशन से दुसरे स्टेशन के लिए चलने वाली ट्रेनों का पता लगा सकते हैं. ट्रेन को उसके नाम से खोज सकते हैं कि वह अभी कहाँ पर है. लास्ट आप्शन में आप स्टेशन का नाम डालकर पता कर सकते हैं कि उस स्टेशन से कितनी ट्रेनें गुजरने वाली हैं.

4. अगर आप दो स्टेशन का नाम डाल कर उस रूट में चलने वाली ट्रेनों का पता लगाते हैं तो कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है. आप यह भी देख सकते हैं कि वह ट्रेन कब-कब चलती है. इसके बाद किसी एक ट्रेन के नाम पर क्लिक करके वह अभी कहाँ है उसका पता लगा सकते हैं.

5. अगर आप ट्रेन नंबर या ट्रेन के नाम से सर्च करते हैं तो कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा. ट्रेन का नाम डाल कर उस पर क्लिक करें.

6. किसी भी आप्शन से ट्रेन की लोकेशन कुछ ऐसी दिखती है. यहाँ आप यह भी जान सकते हैं कि ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आ रही है.

7. अगर आप स्टेशन या जगह का नाम सर्च करके जानना चाहते हैं कि उस रूट में कितनी ट्रेनें हैं, तो ऐप के होम स्क्रीन में लास्ट वाले बॉक्स में स्टेशन का नाम लिखे और सर्च करें. ट्रेन की डिटेल्स के साथ-साथ आपको यह भी पता चल जायेगा कि वह ट्रेन कितनी लेट है.

8. अगर आप ट्रेन का PNR स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो Where is my Train ऐप से चेक कर सकते हैं. ऐप के होम इंटरफ़ेस में PNR पर क्लिक करें. इसके बाद अपना PNR नंबर डालें और Find PNR Status पर क्लिक करें. इसके बाद आपको PNR स्टेटस की डिटेल्स स्क्रीन पर शो हो जाएगी.

Google से ट्रेन की लाइव लोकेशन कैसे देखें | Find Train Live Location in Mobile

अगर आपको ऊपर वाला मेथड पसंद नहीं आ रहा है तो हम इससे भी अच्छा तरीका बताते हैं, जिसमे आपको किसी भी प्रकार का ऐप डाउनलोड करना भी नहीं पड़ेगा. जिसका नाम है Google, जी हाँ, आप गूगल की मदद से भी अपने ट्रेन का लाइव लोकेशन जान सकते हैं. यह काफी आसान है और विश्वसनीय भी है. तो चलिए जानते हैं गूगल से कैसे पता करें अभी ट्रेन कहाँ है.

STEP1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Google ओपन करें. आजकल सभी मोबाइल्स में गूगल का ऐप प्री-इन्सटाल्ड रहता है, लेकिन आपके में नहीं है तो आप ब्राउज़र से भी गूगल ओपन कर सकते हैं.

STEP2. इसके बाद सर्च बार / बॉक्स में टाइप करें Train Status या Train Location और उसे सर्च करें.

STEP3. अब आपको ऊपर में ही Train status का आप्शन मिल जायेगा. आपको उसके नीचे दिए गए बॉक्स में ट्रेन का नाम या नंबर डालना है. उसके बाद सर्च कर देना है.

STEP4. इसके बाद आपको पता चल जायेगा कि वह ट्रेन अभी कहाँ पर है. साथ ही ट्रेन कितनी लेट है, कितने स्टेशन पार कर चुका है और आगे कौन सा स्टेशन आने वाला है यह भी पता चल जायेगा.

उपयोगी लिनक्स

ट्रेन की स्तिथि जांचेयहाँ क्लिक करे
होमपेजयहाँ क्लिक करे

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपको मोबाइल से ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेटस चेक कैसे करें?  से संबंधित  सभी महत्वपूर्ण जानकारी  प्रदान की है । यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें, हमसे संपर्क करें हम आवश्यकतानुसार आपकी समस्या का समाधान करेंगे।

Tags

Train Live Location in Mobile, मोबाइल से ट्रेन की लाइव स्तिथि

About Author

OK-Bharat.Com

हिंदी न्यूज, समाचार, रोजगार अपडेट, सरकारी नोकरी, जॉब कार्ड, एडमिट कार्ड, परीक्षा परिणाम सभी अब एक जगह पे।

Join Us

Recommended Posts

Google Chrome’s 2024 Updates » Bihar feed

How to Find Your Ideal Office space in Hyderabad » Bihar feed

B Love Network Referral Code: CVOX01TIJS

HD Movies4u 2023 Bollywood Tamil Telegu Movies Download 720p 480p Free

Tiger 3 Movie Review | Tiger 3 Movie Download » Bihar feed

100+ Top Blog Niche Ideas for Starting a Blog in 2023 | Make Money from Blogging | Beginners Guide

Advanced Analytics On Modern Sports Betting » Bihar feed

Important Pages

About Us

Contact Us

DMCA

Privacy Policy

This image has an empty alt attribute; its file name is OK-Bharat-W-Logo.png

हिंदी न्यूज, समाचार, रोजगार अपडेट, सरकारी नोकरी, जॉब कार्ड, एडमिट कार्ड, परीक्षा परिणाम सभी अब एक जगह पे।

Top Rated Posts

Eastern Railway Recruitment 2023

Eastern Railway Recruitment 2023 : पूर्व रेल्वे अप्रेंटिस भरती २०२३, और जाने

SIM Card Link with Aadhar Card

SIM Card Link with Aadhar Card : आपके आधार कार्ड से कितने SIM चालू है या लिंक कैसे पता करे ऑनलाइन 2023, जाने पूर्ण माहिती

PM Kisan 15th Installment Date 2023

PM Kisan 15th Installment Date 2023 : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 15वी किस्त, कब आएगी 15वीं किस्त? कैसे करें अप्लाई? जानें पूरी डिटेल

Recommended Posts

Eastern Railway Recruitment 2023

Eastern Railway Recruitment 2023 : पूर्व रेल्वे अप्रेंटिस भरती २०२३, और जाने

SIM Card Link with Aadhar Card

SIM Card Link with Aadhar Card : आपके आधार कार्ड से कितने SIM चालू है या लिंक कैसे पता करे ऑनलाइन 2023, जाने पूर्ण माहिती

PM Kisan 15th Installment Date 2023

PM Kisan 15th Installment Date 2023 : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का 15वी किस्त, कब आएगी 15वीं किस्त? कैसे करें अप्लाई? जानें पूरी डिटेल